पूर्व जुरैसिक युग
दिखावट
पूर्व जुरैसिक युग (Early Jurassic epoch), जिसे निचला जुरैसिक युग (Lower Jurassic epoch) भी कहते हैं, जुरैसिक कल्प (Jurassic period) के तीन भूवैज्ञानिक युगों की शृंखला का सर्वप्रथम युग था जो आज से 20.13 करोड़ वर्ष पूर्व ट्राइऐसिक-जुरैसिक विलुप्ति घटना के तुरंत बाद आरम्भ हुआ और आज से लगभग 17.41 करोड़ वर्ष पूर्व तक चला। इसके बाद मध्य जुरैसिक युग आया।[1][2][3]