Location via proxy:   [ UP ]  
[Report a bug]   [Manage cookies]                
सामग्री पर जाएँ

ताँत

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

ताँत संज्ञा स्त्री॰ [सं॰ तन्तु]

१. भेड़ बकरी की अँतड़ी, या चौपायों के पुट्ठों को बटकर बनाया हुआ सूत । चमडे़ या नसों की बनी हुई डोरी । इससे धनुष की डोरी, सारंगी आदि के तार बनाए जाते हैं । मुहा॰—ताँत सा = बहुत दुबला पतला । ताँत बाजी और राग बूझा = जरा सी बात पाकर खूव पहचान लेना । उदा॰—घर की टपकी बासी साग । हम तुम्हारी जात बुनियाद से वाकिफ हैं । ताँत बाजी और राग बूझा ।—सैर कु॰, पृ॰ ४४ ।

२. घनुष की डोरी ।

३. डोरी । सूत ।

४. सारंगी आदि का तार । जैसे, ताँत बाजी राग बूझा । उ॰—(क) सो मैं कुमति कहउँ कोहि भाँती । बाज सुराग कि गाँड़र ताँती ।—तुलसी (शब्॰) । (ख) सेइ साधु गुरु मुनि पुरान श्रुति बूभ्यो राग बाजी ताँति ।—तुलसी (शब्द॰) ।

५. जुलाहों का राछ ।