Location via proxy:   [ UP ]  
[Report a bug]   [Manage cookies]                
सामग्री पर जाएँ

सभा

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

सभा संज्ञा स्त्री॰ [सं॰]

१. वह स्थान जहाँ बहुत से लोग मिलकर बैठे हों । परिषद् । गोष्ठी । समिति । मजलिस । जैसे,— विद्वानों की सभा में बैठा करो ।

२. वह स्थान जहाँ किसी एक विषय पर विचार करने के लिये बहुत से लोग एकत्र हों ।

३. वह संस्था या समूह जो किसी विषय पर विचार करने अथवा कोई काम सिद्ध करने के लिये संघ- टित हुआ हो ।

४. सामाजिक । सभासद ।

५. जूआ । द्यूत ।

६. घर । मकान ।

७. समूह । झुंड ।

८. प्राचीन वैदिक काल की एक संस्था जिसमें कुछ लोग एकत्र होकर सामाजिक और राजनीतिक विषयों पर विचार करते थे ।

९. न्यायपीठ । न्यायालय (को॰) ।

१०. अतिथिशाल । धर्म- शाला । पथिकालय (को॰) ।

११. भोजनालय (को॰) । यौ॰—सभागत = जो सभा या न्यायपीठ में उपस्थित हो । सभाचातुरी, सभा—चातुर्य = सभा समाज में व्यवहार करने की पटुता । सभानायक = दे॰ 'सभापति' । सभापूजा = नाटक की प्रस्तावना में दर्शकों के प्रति संमान व्यक्त करना । सभाप्रवेशन = न्यायपीठ के समक्ष जाना । सभामंडन = सभागृह या सभाकक्ष को सजाना । सभामंडप = सभागृह । सभा का कक्ष । सभायोग्य = समाज या गोष्ठी के उपयुक्त । सभावशकर = सभा, समाज या गोष्ठी को प्रभावित या वशीभूत करनेवाला ।